Shree Khatu Shyam Ji Shayari Lyrics: श्री खाटू श्याम जी शायरी लिरिक्स

Shree Khatu Shyam Ji Shayari Lyrics: श्री खाटू श्याम जी शायरी लिरिक्स

Shree Khatu Shyam Ji Shayari Lyrics: खाटू श्याम जी राजस्थान के एक प्रसिद्ध मंदिर हैं, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु भक्तों की भक्ति का मेला लगता है। यहां भगवान श्याम को प्रसन्न करने के लिए भजन-कीर्तन और आरती किये जाते हैं। खाटू श्याम जी की शायरी(Shyam Baba Shayari Lyrics) भी इसी भक्ति के प्रतीक है जो हमारे भावों को अभिव्यक्त करती है।

जय श्री श्याम दोस्तों, भगवान श्री खाटू श्याम जी हम सभी भगतों के दुःख हरते है और सभी की सुनते है। आज हम भगवान श्री खाटू श्याम जी के सभी भक्तों के लिए Best Khatu Shyam ji Ki Shayari in Hindi 2023 लेके आये हैं जिसे आप अपने दोस्तों और परिवार के सद्स्यो से शेयर कर सकते हैं और साथ ही साथ व्हाट्सप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं ।

Shyam Baba Shayari Lyrics(Shyam Baba Quotes)

खाटू श्याम जी शायरी लिरिक्स | श्याम बाबा शायरी लिरिक्स | श्याम शायरी हिंदी लिरिक्स

All the Shyam devotees are welcome at our website www.khatushyambooking.com. On this page, you will find the full faith and devotional quotes of Baba Khatu Shyam. So come and go deep in the devotion of Baba. खाटू श्याम जी शायरी लिरिक्स(Shree Shyam Baba Shayari Lyrics)

Khatu Shyam Ji Shayari Lyrics | Khatu Shyam Ji Shayari Lyrics in Hindi | Khatu Shyam Ji Shayari Lyrics in English | |Shyam Shayari in Hindi | Shyam Shayari in English | Jai Shree Shyam Shayari Lyrics | Baba Khatu Shyam Shayari | Khatu Shyam Shayari Status | Khatu Shyam Shayari 2 Line | Khatu Shyam Shayari Image | Khatu Shyam Shayari Photo

Jai Shree Shyam Shayari For Facebook | Shree Shyam Shayari For Whatsapp |

Shree Shyam Shayari For Instgram

Shree Khatu Shyam Ji Shayari Lyrics: श्री खाटू श्याम जी शायरी लिरिक्स

Shree Khatu Shyam Ji Shayari Lyrics in Hindi

श्याम तेरी मूरत मोहिनी

खींचे मन तेरी ओर

मेरा मन तेरा हो गया

मेरा चले ना इस पर जोर

।।जय श्री श्याम।।

————————- 

श्याम दीवानी शायरी
कर दिया है बेफिक्र तूने, फिक्र अब मैं कैसे करूँ
फिक्र तो यह है कि तेरा शुक्र कैसे करूँ
।। जय श्री श्याम।।

————————- 

है आरजू करूं दीदार श्याम प्यारे का
नजर से चूम लू, दरबार श्याम प्यारे का
हमेशा होती है इस दर पे बारिशे रहमत की
है ऐसा जलवा मेरे दिलदार श्याम प्यारे का
।। जय श्री श्याम।।

————————- 

बाबा कदम कदम पर तुम साथ हो मेरे
तुमको नमन मै करता रहूँ
जब तक सांस रहे इस तन में
बाबा तुमको स्मरण करता रहूं
।। जय श्री श्याम।।

————————- 

अजब है तू दातार सांवरे, गजब तेरी दातारी रे
हर लेता है पीड़ भक्त की, चाहे विपदा हो कितनी भारी रे
।। जय श्री श्याम।।

————————- 

तेरे चरण पड़े जब से मेरे आँगन

आँगन गुलशन हो गया

फूल जैसा मैं खिल उठा

धन्य यह जीवन हो गया

।।जय श्री श्याम।।
————————-

साँसों की डोर तेरे हाथों में

तेरे हाथ में दिल की धड़कन

मतवाले साँवरे तेरे चरणों में

बीते सारा मेरा जीवन

।।जय श्री श्याम।।
————————-

तेरे नाम का चंदन मला है

तेरा पीला रंग पहना है

कंठ से निकले नाम तेरा

नाम तेरा जपते रहना है

।।जय श्री श्याम।।
————————-

श्याम तेरे खेल निराले

कोई समझ ना पाये

 जो समझ जाए तुम्हें

 वह तेरा हो जाए

।। जय श्री श्याम।।
————————-

वक्त गुजरता है गुजरने दो

मैं श्याम दरबार में आता रहुँ

वो नाम पुकारे जब भी मेरा

मैं हाजिरी अपनी लगाता रहुँ

।।जय श्री श्याम।।
————————-

तू थामके मेरी बाँहें हे श्याम

मुझे मंजिल तक पहुँचा देना

तू संग है तो हार का डर नहीं

दुश्मन को भी गले लगा देना

।।जय श्री श्याम।।
————————-

चलते चलते राहों में

ठोकर लगी ती याद आएे

आँसु निकले नैनों से

होंठो पर एक फरियाद आएे

।।जय श्री श्याम।।
————————-

खाटू नगरी में वास तेरा
वास तेरा भक्तों के दिल में
तू संग रहे मेरे उस पल भी
जब साथ दे कोई मुश्किल में
।।जय श्री श्याम।।
————————-

 हारने ना देना मुझे बाबा

विपत्ति बड़ी भारी है

तेरे नाम के सहारे मैंने

संकट की घड़ियाँ गुजारी है

।।जय श्री श्याम।।
————————-

सबसे बड़ा तेरा दरबार है,

तू ही सब का पालनहार है

सजा दे या करदे क्षमा,

सांवरे तू ही हमारी सरकार है।।

।। जय श्री श्याम।।
————————-

चले आओ श्याम एक रात के लिये

अटकी पड़ी है साँसे बस एक मुलाकात के लिये

माना मुझ जैसे दीवाने बहुत है तेरे

बस कुछ पल ही दे दो मन की बात के लिये।

।। जय श्री श्याम।।
————————-

आंसू पोंछ कर मेरे श्याम ने हँसाया है मुझे
मेरी हर गलती पर भी मेरे श्याम ने सीने से लगाया है मुझे
विश्वास क्यों हो मुझे अपने श्याम प्यारे पर
मेरे श्याम ने हर हाल में जीना सिखाया है मुझे
।। जय श्री श्याम।।
————————-

हे बाबा श्याम इतना सा मेरा एक काम कर दो,

खाटू आने वालो भक्तो के हर चेहरो पर मुस्कान भर दो,

जब भक्त अपने अपने घर पहुंचे,

तो इन्हे भी सुदामा जैसा हैरान कर दो।।

मुझे तो बस अपने चरणो की सेवा देकर मेरा सम्मान कर दो।।

।। जय श्री श्याम।।
————————-

मेरे पाँव में घुँघरू बांध दो 

मैं नच नच जाऊं खाटूधाम

मीरा जैसे हो गयी दीवानी 

लोग कहे मुझे पगली सरे आम 

|| जय श्री श्याम ||
————————-

वो रास्ते के काँटे चुन लेगा
तू नाम लेकर राहों पर चलता चल
वो हर पग पर है साथ तेरे
तू नाम उसका जपता रह हर पल
।।जय श्री श्याम।।
————————-

श्याम चलते चलते गर कहीं थक जाऊँ
थाम लेना हाथ सहारा दे देना
हारने लगुँ जब जीवन युध्द में
संबल बन मेरी जीत दोबारा दे देना
।।जय श्री श्याम।।
————————-

राहों में खाटू नगरी के बनके मुसाफिर
जब चला मैं तेरी लगन में
सहपथिक से जब भी पुछा तेरे बारे में
बोले तू जल में, तू थल में, तू नील गगन में
।।जय श्री श्याम।।
————————-

आज अकेला हूँ इस भरे संसार में
कोई नहीं मेरा इस भरे परिवार में
कुछ तो दर्द महसूस कर लो हे श्याम
कितनी है उदासी मेरी पुकार में
।।जय श्री श्याम।।
————————-

मेरे आँसुओं की भी कुछ कीमत है
जो बाबा श्याम तेरी नजरों में
खोया मान मेरा मुझे लौटा दो
यही अरज है मेरे अधरों में
।।जय श्री श्याम।।
————————-

हर आहट पर तेरी ही तलाश है, इन आँखों को तेरी ही प्यास है..

न याद आओ हमे इतना कि, ये दिल पूछे धड़कन किसके पास है..

जय श्री श्यामखाटू श्याम बाबा की सबसे अच्छी शायरी

दिल में नेकी हो तो आँखों में चमक होती है
ऐसी आँखों में ही मेरे “श्याम” की झलक होती है

————————-

मोर छड़ी और काली कमली, होंठो पे मुस्कान है।
बिन मांगे जो भर देता झोली, ऐसा है हमारा श्याम।।
।। जय श्री श्याम।।
————————-

दानी के दरबार में, आकर कोई ना हारा हैं।
सांवरे की चैखटू तो, बेसहारों का सहारा है।।
।। जय श्री श्याम।।
————————-

मोर छड़ी और काली कमली, होंठो पे मुस्कान है।
बिन मांगे जो भर देता झोली, ऐसा है हमारा श्याम।।
।। जय श्री श्याम।।
————————-

दानी के दरबार में, आकर कोई ना हारा हैं।
सांवरे की चैखटू तो, बेसहारों का सहारा है।।
।। जय श्री श्याम।।
————————-

कृपा तेरी होती है पर दिखती नहीं है
तकलीफ आती है मगर टिकती नहीं है
तेरा साया है सदा साथ हमारे
तेरी नजर पड़ती मगर दिखती नहीं।
।। जय श्री श्याम।।
————————-

नही दरकार सागर की, कृपा की बूंद काफी है।
रहूँ मस्ती में हरदम, बस ‘‘श्याम’’ का ध्यान काफी है।
।। जय श्री श्याम।।
————————-

हारे का सहारा है ये, इससे ज्यादा कोई राज नहीं।
जिसके सिर पर हाथ हो इसका, इससे महंगा कोई ताज नहीं।।
।। जय श्री श्याम।।
————————-

तुमने ही दी ये सेवा, जो करता हूं तेरा गुणगान।
सब कुछ ही भूल मैं जाता, जब तूं दिख जाता है श्याम।।
।। जय श्री श्याम।।
————————-

बीमारे मोहब्बत हूँ दवा मांग रहा हूँ,
सरकार के दामन की हवा मांग रहा हूँ।
जंजीर बांध कर मुझे ले चलिये खाटूधाम,
मुजरिम हूँ आपके दर्शन की सजा मांग रहा हूँ।।
।। जय श्री श्याम।।
————————-

नयन श्याम के बड़े नशीले देखो कोई मिलाय।
ऐसा नशा चढ़ेगा प्यारे कभी उतर ना पाय।।
।। जय श्री श्याम।।

Shree Khatu Shyam Ji Shayari Lyrics: श्री खाटू श्याम जी शायरी लिरिक्स

Shree Khatu Shyam Ji Shayari/Quotes Lyrics in English

I want neither heaven nor wealth, I only want Baba with your support. 

I think about you, Shyam, and this face blooms, what will happen to me when you really meet.

Some are happy to lose; some are happy to be defeated;

I feel relieved a lot by being near you, so why not make a compromise? You come as a hope of my loving devotion and I should become a believer of the power of your existence.

Hey Madhav that I should not think about you, Krishna but I got aligned with your memories and seven rounds with you Radhe Radhe

My only hope is Shyam Baba from you Baba is my shame in your hands

I feel relieved a lot by being near you, so why not make a compromise? You come as a hope of my loving devotion and I should become a believer of the power of your existence.

Shyam Baba Shayari Lyrics

Shree Khatu Shyam Ji Shayari Lyrics: श्री खाटू श्याम जी शायरी लिरिक्स

…………………………………………………..